गंगा दशहरा 2021 - सौभाग्य और समृद्धि के लिए इस प्रकार करें पूजा
गंगा दशहरा 2021 - सौभाग्य और समृद्धि के लिए इस प्रकार करें पूजा
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि पर गंगा दशहरा पड़ता है। इस साल ये 20 जून को मनाया जाएगा। सनातन धर्म में इस दिन पूजा अर्चना और स्नान का विशेष महत्व है। देश की पवित्र नदियों में से एक गंगा जिसकी पूजा देश के हर कोने में होती है, इसी दिन धरती पर अवतरित हुई थीं। आइए जानते हैं कि इस दिन का शुभ मुहूर्त और वो कार्य जिन्हें इस दिन जरूर करना चाहिए।
शुभ मुहूर्त
इस साल दसवीं तिथि 19 जून को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर शुरु हो जाएगी जो कि अगले दिन यानि 20 जून शाम 4 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी। गंगा दशहरा 20 जून को ही मनाया जाएगा। यदि आप इस दिन का लाभ उठाना चाहते हैं तो 20 जून की सुबह सूर्योदय के बाद जल्दी उठकर गंगा स्नान करें। यदि आप गंगा नदी में स्नान नहीं कर पाते हैं तो अपने नहाने के पानी में गंगाजल डाल लीजिए यह गंगा में स्नान करने का ही फल देगा। इसके बाद सूर्य को तांबे के लोटे में जल भरकर और इसमें लाल सिंदूर डालकर अर्घ्य दें। इसके बाद ‘ऊं श्री गंगे नमः’ मंत्र का उच्चारण करते हुए मां गंगे को अर्घ्य दें। आखिर में गंगा मां के चित्र के आगे पूजा अर्चना करें। इस दिन जरूरतमंदों और ब्राह्रणों को दान देना शुभ माना जाता है। यदि आप इस दिन गंगा मैय्या की पूजा अर्चना करते हैं तो मान्यता है कि श्रद्धालु के जीवन में कभी भी मुश्किलें नहीं आतीं और यदि आती भी हैं तो वह कम हो जाती हैं।
इसलिए भाग्यशाली बनाता है आज का पूजन
गंगा दशहरा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है इसके पीछे एक बहुत बड़ा ज्योतिषीय संयोग छिपा है जो कि मां गंगा के धरती पर अवतरित होने से जुड़ा है। मां गंगा जब पहली बार धरती पर आईं तो उसे दिन ग्रहों का अनूठा संयोग था। उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी, दिन था बुधवार, हस्त नक्षत्र, व्यतिपात योग, आनंद योग, गर योग, चंद्रमा कन्या राशि में था और सूर्य वृष राशि में था। उस दिन 10 शुभ योग बन रहे थे। तब से लेकर अब तक ये मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन 10 शुभ योग के कारण मां गंगा की पूजा आराधना का महत्व अत्यधिक बड़ जाता है और इस दिन भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बस जरूरत है श्रद्धा और विश्वास की। इस दिन का इतना प्रभाव है कि मां गंगा के स्मरण मात्र से ही व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं।
ABOUT THE AUTHOR
Akhilesh Pal
दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश पाल है एवं मैं AS-Enterprises1 blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics,law, Education etc. को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |


Comments
Post a Comment