हर तरह के डर से जीत दिला सकते हैं ये मंत्र

                                                   हर तरह के डर से जीत दिला सकते हैं ये मंत्र

ये है शारीरिक डर

डर एक शारीरिक या भावनात्मक खतरे के सम्बन्ध में होता है. शारीरिक डर से किसी का सामना न करने की क्षमता न होना या किसी के व्‍यवहार से डर शारीरिक डर होता है. भावनात्मक डर विभिन्न मनोवैज्ञानिक समस्या के कारण हो सकता है.




यदि डरते हैं आप

अगर आपको लगता है कि आप कमज़ोर दिल के हैं, बहुत जल्दी डर या घबरा जाते हैं और आपको बुरे सपने भी आते हैं तो यह उपाय आपके लिए है



ऐसे लोग होते हैं डरपोक

ज्योतिष में मंगल को साहस, ताकत, लड़ने की क्षमता, निडरता आदि का कारक माना जाता है. जब मंगल पर बहुत बुरा प्रभाव हो या मंगल कुंडली में बहुत कमज़ोर हो तो वो लोग डरपोक हो जाते है. आप 100% विश्वास के साथ किसी भी भगवान के नाम का जाप कर सकते है.





मंत्रो का जाप करें

आइये हम आपको कुछ ऐसे मंत्रो को बताये जिनका जाप करके आप अपने डर को दूर भगा सकते है. आप को अलग- अलग तरह के डर से लड़ने में मदद मिलेगी.



हनुमान मंत्र

हनुमान मंगल के इष्ट देव हैं और अगर उनकी उपासना की जाए तो मंगल मज़बूत होता है. नीचे दिया हुआ हनुमान मंत्र रोज़ नहाने के बाद कम से कम 108 बार बोलना चाहिए. मंत्र का जप करते हुए सामने हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र रख लें. इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ भी बहुत लाभदायक रहता है. ॐ एम ह्रीम हनुमते रामदूताए नमः.



गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत

आप श्रीमद भागवत गीता से दिन में एक बार गजेंद्र मोक्ष स्त्रोत को सुन सकते हैं. नरसिंह उपनिषद में हम इस महान मंत्र जिसमें नरसिंह अनुष्ठान और प्रभु के सुदर्शन चक्र का विवरण भी दिया जाता है. प्रभु के महान सुरक्षा चक्र से भय आदि से मुक्ति स्वतंत्रता मिलती है. उग्रवीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्. नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम् ॥



महा मृतुंजय मंत्र

महा मृतुंजय मंत्र का जाप करके आप भी मौत के डर को जीत सकते है. त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌. उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्‌ ॥



मां दुर्गा की स्तुति

इस मंत्र का जाप करके आप भी डर को जीत सकते है. विश्व के अशुभ तथा भय का विनाश करने के लिए मां दुर्गा की स्तुति करना चाहिए. यस्याः प्रभावमतुलं भगवाननन्तो ब्रह्मा हरश्च न हि वक्तमलं बलं च | सा चण्डिकाखिलजगत्परिपालनाय नाशाय चाशुभभयस्य मतिं करोतु ||



भगवान गणेश मंत्र

ये मंत्र भगवान गणेश को समर्पित है. ये मंत्र भक्त साहस को बहाल करने और उनके मन को निडर बनाने के लिए करते है. ऊँ गतभिये नमः ओम गहता - भियए नमः



प्रेरित मंत्र

अपने मन के डर को दूर करने के लिए प्रेरित मंत्र. इस मंत्र का जप करने से दिमाग में गहरे बैठ किसी भी प्रकार के मनोवैज्ञानिक डर को मिटाकर आप भयहीन रहना शुरू कर देंगे. ये भगवान गणेश का मंत्र डर से लड़ने के लिए है. ऊँ गताभयाय नमः ओम गहता - भयाया नमः



विष्य की अनहोनी रोकने वाला मंत्र

ये मंत्र भी भगवान गणेश को समर्पित है. ये कहा जाता है कि अतीत के डर को दूर करने के साथ ही भविष्य की आने वाली किसी भी भयभीत घटना से जब आपको डर लगे तो इस वैदिक मंत्र को एक दिन में कम से कम 5 बार पड़े.



ABOUT  THE  AUTHOR


Akhilesh Pal


दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश पाल है एवं मैं AS-Enterprises1 blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics,law, Education Spiritual - आध्यात्मिक ब्लॉग इत्यादि. को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |

Comments

Popular posts from this blog

अंधा आदमी और दीपक : एक ज़ेन कथा

CCC Mock Test Online in Hindi

इंटरनेट का अविष्कार किसने किया/