सावन के बुधवार करें ये विशिष्ट उपाय, गणपति हर लेंगे आपकी हर परेशानी
सावन के बुधवार करें ये विशिष्ट उपाय, गणपति हर लेंगे आपकी हर परेशानी
सावन का पवित्र महीना
सावन का पवित्र महीना प्रारंभ होने जा रहा है... यह बात सर्व विदित है कि इस महीने की जाने वाली शिव उपासना विशेष रूप से फलदायक साबित होती है। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात से अवगत है कि शिव पूजन के साथ-साथ जो जातक संपूर्ण शिव परिवार की अराधना करता है.. उसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है। सावन के हर मंगलवार माता पार्वती के पूजन और व्रत का विधान है जिसे मंगला गौरी व्रत कहते हैं... लेकिन सावन का बुधवार भी बेहद खास है।
सावन के प्रत्येक बुधवार को गणपति जी की पूजा के साथ यदि विशेष उपाय कर लिये जाएं तो मनुष्य पर शिव परिवार की विशेष कृपा प्राप्त होती है। भगवान गणेश को सावन मास में बुधवार के दिन दूर्वा और लाल पुष्प चढ़ाएं। इसके बाद उनकी आरती करें और गणेश चालीसा का पाठ करें। इसके बाद भगवान को गुड़ और धनिया का भोग लगाएं
बुधवार का दिन
हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित है... लेकिन सावन में आने वाला बुधवार अपना एक विशिष्ट महत्व रखता है। भगवान गणेश प्रथम पूजनीय हैं... इनकी आराधना के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो पाता। इसलिए अगर आप सावन में शिव पूजन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बुधवार के दिन गणपति आराधना भी अवश्य करनी चाहिए। इस लेख के अंतर्गत हम आपको कुछ ऐसे शास्त्रीय उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें सावन के बुधवार पर करना नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी दिक्कतों को समाप्त कर सकता है। अगर आपके जीवन में भी धन से संबंधित कोई परेशानी चल रही है तो आपको ये उपाय अवश्य करने चाहिए।
पहला उपाय
अगर आप नौकरी या व्यवसाय में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं तो आपको सावन के बुधवार भगवान गणपति को आटे के लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। यह उपाय बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम कर आपके जीवन में धनागमन के द्वार खोल सकता है।
दूसरा उपाय
सावन के बुधवार को दूर्वा की 11 या 21 गांठ भगवान गणपति को अर्पित कर गणपति चालीसा का भी पाठ करें। यह उपाय नौकरी के संकट को दूर करेगा।
तीसरा उपाय
अगर आपके घर-परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं... कोई बड़ी विपत्ती आन पड़ी है तो आपको सावन के बुधवार को 11 बार गणपति स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। यह आपके परिवार को बर मुश्किल से बाहर निकालेगा।
चौथा उपाय
सावन के हर बुधवार सफेद गाय को घास खिलाएं... आपका ऐसा करना बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम करेगा और साथ ही साथ सुख-समृद्धि के द्वार भी खोलेगा।
पांचवा उपाय
नौकरी और व्यवसाय पर कोई बड़ा संकट आ गया है तो सावन के बुधवार को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर गणेश जी को अर्पित करें। यह उपाय शत्रु पक्ष को कमजोर करता है।
छठा उपाय
एक हरे रंग के रुमाल में मूंग की दल डालकर किसी बहती नदी में प्रवाहित करने से घर का आर्थिक संकट दूर होता है। ध्यान रखें कि यह उपाय सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद ही करें।
ABOUT THE AUTHOR
Akhilesh Pal
दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश पाल है एवं मैं AS-Enterprises1 blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics,law, Education Spiritual - आध्यात्मिक ब्लॉग इत्यादि. को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |



Comments
Post a Comment