फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रहा जाता है.
फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रह जाता है.
माँ , नौ महीने पालती है
पिता 25 साल पालता है.
फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रह जाता है.
माँ बिना तनख्याह घर का सारा काम करती है
पिता पूरी कमाई घर पर लुटा देता है.
फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रह जाता है.
माँ जो चाहते हो वो बनाती के देती है.
पिता जो चाहते हो वो ला के देता है .
.फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रह जाता है.
माँ को याद करते हो जब चोट लगती है
पिता को याद करते हो जब जरुरत पड़ती है.
फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रह जाता है.
माँ और बच्चो की आलमारी नए कपड़ो से भरा है
पिता कई सालो तक पुराने कपड़े चलाता है.
फिर भी न जाने क्यू पिता पीछे रह जाता है.
ABOUT THE AUTHOR
Akhilesh Pal
दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश पाल है एवं मैं AS-Enterprises1 blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics,law, Education Spiritual - आध्यात्मिक ब्लॉग इत्यादि. को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |
http://as-enterprises1.blogspot.com/


Comments
Post a Comment