कम्प्युटर VS लैपटॉप (computer vs laptop)
कम्प्युटर VS लैपटॉप (computer vs laptop)
हैलो दोस्तो AS-Enterprises1 blog मे आप लोगो का स्वागत है॰ दोस्तो कई दिन हो गए एक भी पोस्ट मैंने नही डाला .
http://as-enterprises1.blogspot.com/
आज आप लोगो के लिए एक अछि जानकारी ले कर आया हु आप सभी लोग जब भी मार्केट मे लैपटॉप या कम्प्युटर खरीद ने जाते है तभी आप के मन मे एक सवाल होता है की लैपटाप लू या कम्प्युटर खरीदु तो दोस्तो आज हम लोग इस बात पे चर्चा करेंगे दोस्तो कम्प्युटर खरीदना चाहिए या लैपटाप खरीदना चाहिए नीचे देखे उनके स्टेप॰
स्टेप 1 : उदहारण के लिए मान लीजिये आपके पास एक बजट है करीब 30 हजार रुपए का और इसमें आप एक लैपटॉप खरीदना चाहते है लेकिन लैपटॉप में आपको जो स्पेसिफिकेशन मिल रहे है वो आपके लिए कम है तो यहाँ पर आप डेस्कटॉप कंप्यूटर (Desktop Computer) खरीद सकते है जहा पर आपको लैपटॉप के मुकाबले अच्छी और बेहतर फीचर मिल जायंगे.
स्टेप 2 : दोस्तो जब भी आप लोग मार्केट से लैपटाप खरीद ने जाते हो तो सबसे पहले आप किया देख ते हो उनका सिस्टम ओ उनका configuration अगर ये दोनों चीज़ आप के बजेट मे आ गया तो आप लैपटाप खरीद लेंगे लेकिन दोस्तो रियल मे ऐसा नही होता है आप जब भी लैपटाप खरीद ने जाओ गे आप लोगो को स्क्रीन छोटी लगेगी या फिर कोई ओर दूसरा प्रोब्लेम होगा कमेरा नही दिया होगा तो दोस्तो अगर आप लोग डेस्कटॉप खरीद ने जाते है तो आप के बजेट मे ओर आप के configuration के मुताबिक आप लोगो को डेस्कटॉप मिल जाता है॰
स्टेप 3 : दोस्तो लैपटाप की सबसे अच्छी बात यह है की वो एक जगह से दूसरी जगह हम ले जा सकते है ओर डेस्कटॉप को हम खी भी एक जगह से दूसरी जगह नही ले जा सकते ॰ तो दोस्तो आप लोगो जब भी कोई officially वर्क करना हो तो ही लैपटाप purchase करे अगर आप लोगो को ट्रावेलिंग या कोई other वर्क करना हो तो ही लैपटाप purchase करे तो ओर आप को एक जगह पे बेठ कर कम करना है तो डेस्कटॉप लेना पसंद करे॰
स्टेप 4 : दोस्तो हमारे पास डेस्कटॉप है अगर वो बिगड़ जाता है या उस मे कोई खराबी आ जाती है तब उनको रिपेर करना एक दम easy हो जाता है॰ लैपटाप के बारे मे जाने तो जब भी लैपटाप हमारा खराब हो जाता है तब हम लोग उसको रिपेर कार्वा ने देते है तो लैपटाप रेपरिंग करते टाइम उस मे काफी प्रोब्लेम ओर धियान भी रखना पड़ता है॰ दोस्तो ऐसा इस लिए होता है की लैपटाप मे कीबोर्ड , motherboard , fan , डीवीडी writer, स्टोरेज डिवाइस , सभी आइटम एक साथ एक arrange की जाती है अगर उस मे कोई पार्ट खराब हो जाए तो पूरे का पूरा लैपटाप खोल कर देख न पड़ता है॰
स्टेप 5 : दोस्तो जब भी हम लोग कोई ऑफिस मे जॉब करते है या कोई बड़ी सी कंपनी मे जॉब करते है तो उस मे कई सारे प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन देने पड़ते है अगर हमारे पास कोई डेस्कटॉप होगा तो उनकी स्क्रीन बड़ी होने से हम लोग आसानी से प्रेजेंटेशन दे पाएंगे ओर जब भी हमारे पास लैपटाप होगा तो हम को प्रोजेक्ट की जरूरत पड़ेगी ओर कोई ऐसा डिवाइस की जरूरत पड़ेगी जो हम लोगो बिग स्क्रीन मे प्रेजेंटेशन दिखाई दे तो दोस्तो डेस्कटॉप व्हा पर बहुत कम आता है॰ हा ऐसा हो सकता है की होड़ी सी प्रोब्लेम हो आप को सारा डाटा अपने पेंडरिवे मे लाइना पड़ता है॰
स्टेप 6 : दोस्तो कई लोग ऐसे होते जिनके पास लैपटाप खरीदने के पैसे नही होते फिर भी वो लेना चाहते हो तो कम्प्युटर उसके लिए काफी अच्छा रेहता है॰ कोई भी कम्प्युटर को किसी भी टाइम खरीद सकता है दोस्तो कम्प्युटर मे बेटरी नही आती है इसलिए कोई आगे जाकर कोई प्रोब्लेम नही होता है लैपटाप मे बेटरी जब भी खराब हो जाती है तो न्यू बेटरी लेनी पड़ती है तो इस बात मे दोस्तो लैपटाप से अच्छा कम्प्युटर है॰
स्टेप 7 : दोस्तो लैपटाप की comparison मे आप लोगो डेस्कटॉप को रख ने के लिए एक तबले की जरूरत पड़ती है ओर लैपटाप को हम लोग कोई भी ओर कही पे ल सकते है ओर रख सकते है॰ तो दोस्तो यहा पर इस बात मे लैपटाप के साथ जाऊंगा ॰
दोस्तो तो आज मैंने कुछ टिप्स दी की लैपटाप खरीदना चाहिए या डेस्कटॉप अगर आप लोगो को मेरे दी गयी जानकारी अछि लगती हो तो मेरी इस पोस्ट पे कमेंट करे इस पोस्ट को शेर करे ओर आप मेरे साइट मे दी गयी सारी पोस्ट अपने मेल मे पाना चाहते है तो आप follow करे॰
http://as-enterprises1.blogspot.com/
ABOUT THE AUTHOR
Akhilesh Pal
दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश पाल है एवं मैं AS-Enterprises1 blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics,law, Education Spiritual - आध्यात्मिक ब्लॉग इत्यादि. को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |




Comments
Post a Comment