बेहतर जीवन क्या है- What is a better life?


                            बेहतर जीवन क्या है-What is a better life?

बेहतर जीवन क्या है? इसकी कोई सार्वभौमिक परिभाषा आप तय नहीं कर सकते। अक्सर यह सैद्धांतिक कम होता है तुलनात्मक ज्यादा होता है।



इसे एक कहानी के माध्यम से समझें -


एक अमीर व्यक्ति के गाड़ी से जा रहा था, उसने चिलचिलाती धूप में बाईक वाले को देखा और भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आपने मुझे बेहतर जीवन दिया।

बाइक वाले ने साइकिल वाले को देखा और भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आपने मुझे बेहतर जीवन दिया।

साइकिल वाले ने चिलचिलाती धूप में जूते पहने पैदल चलने वाले को देखा और भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आपने मुझे बेहतर जीवन दिया।

जूते वाले पैदल व्यक्ति ने चिलचिलाती धूप में बिन जूते पैदल चलने वाले को देखा, जिसके पैर में छाले पड़ गए थे और भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आपने मुझे बेहतर जीवन दिया।

उस पैदल चलने वाले चिलचिलाती धूप में लँगड़े को देखा और भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आपने मुझे बेहतर जीवन दिया।

उस लँगड़े ने एक मृतक को देखा और भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आपने मुझे बेहतर जीवन दिया। कम से कम मैं जिंदा तो हूँ।

केवल मुर्दे के पास शुक्रिया कहने को कुछ नहीं था क्योंकि उसके पास तो जीवन ही नहीं था।

जो लोग जीवित होते हुए भी भगवान को धन्यवाद नहीं कहते वो वस्तुतः मृत प्रजाति के लोग है। जिनका शरीर जिंदा है और मन मृतक।



ईमानदार लोग के लिए ईमानदार जीवन बेहतर है, धन लिप्सा में ग्रस्त व्यक्ति के लिए धनी होना बेहतर जीवन है, शरीर को सबकुछ समझने वाले के लिए सुंदर शरीर बेहतर जीवन का पर्याय है, और आत्मा को सबकुछ समझने वाले के लिए आत्मज्ञान प्राप्त करना सफल व बेहतर जीवन का पर्याय है। आपका जीवन के प्रति जो दृष्टिकोण होगा वही सफ़ल जीवन के आंकड़ों को तय करेगा। जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि। 


ABOUT THE AUTHOR


Akhilesh Pal

दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश पाल है एवं मैं AS-Enterprises1 blog का फाउंडर एंड ऑथर हूँ | मैं इस ब्लॉग पर technical topics,law, Education etc. को हिंदी मे समझाने का प्रयास करता हूँ | अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई suggestion है तो please "Contact Us" Page पर जरुर लिखे | मेरे बारे मे जानने के लिए Visit - About Page |

Comments

Popular posts from this blog

अंधा आदमी और दीपक : एक ज़ेन कथा

CCC Mock Test Online in Hindi

इंटरनेट का अविष्कार किसने किया/